अंक ज्योतिषः संघर्ष की ओर इशारा करते हैं नए मुख्यमंत्री के अंक

 -प्रकाश कुमार सक्सेना

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की जन्म तारीख है 25/03/1965. तारीख 25 के अंकों को जोड़ने पर मूलांक 7 आता है जो जल देव वरुण का अंक है। ऐसे जातक परिस्थितियों के अनुसार उसी तरह ढलने वाले होते हैं जिस तरह विभिन्न प्रकार के पात्रों अथवा बर्तनों में जल को भरने पर वह उसी बर्तन का आकार ले लेता है। लेकिन अधिक तापमान पर वही जल भाप बनकर सारे दबावों को हटाकर बाहर निकल जाता है जो यह बताता है कि ऐसे लोग अधिकतर विनम्र ही होते हैं लेकिन क्रोध आने पर इन्हें संभालना मुश्किल होता है। हालांकि क्रोध उतनी ही जल्दी उतर भी जाता है।

जन्म तारीख के सभी अंको को जोड़ने पर 2+5+0+3+1+9+6+5=31 यानि 3+1=4 आता है। 4 संयुक्तांक है। 4 राहू का अंक है और यह जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव व संघर्षों की ओर इशारा करता है। राहू के प्रभाव व 5 के दोहराव जो कि बुध का अंक है, कभी-कभी यह वाणी को खराब करता है। 3 गुरू का अंक है जो शुभता प्रदान करता है तथा शिक्षा, धर्म व ज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प्रदान करता है। 6 अंक की उपस्थिति शुक्र की कृपा बताती है जिसका विशेष प्रभाव अब दिखाई दे सकता है। 1 अंक की उपस्थिति सूर्य व 2 की उपस्थिति चन्द्रमा के प्रभाव को प्रदर्शित करती है जो संयुक्तांक 4 के साथ ग्रहण योग बनाते हुये शुभता में कमी ला सकती है। इससे स्पष्ट है कि प्रशासनिक क्षेत्र के लोगों से दिक्कतें आ सकती हैं।

वर्तमान वर्ष 2023 को जोड़ने पर भी 7 आता है जो उनका मूलांक है। शायद इसीलिये यह वर्ष इनके लिये भाग्यशाली भी सिद्ध हुआ और इन्हें अचानक मुख्यमंत्री पद का ताज पहना दिया।

राहू और बुध से पैदा होने वाली परेशानियों से बचने के लिये इन्हें गुरू को सदैव अच्छा बनाये रखने का प्रयास करना चाहिये। विद्वानों, गुरूजनों व ज्ञानीजनों को सम्मान देते हुये वाणी संयम बनाये रखेंगे तो शुभ होता रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post